India vs Bangladesh, Asia Cup 2025: बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सुपर-4 मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में 38 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोए टीम ने 72 रन बनाए।
शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए और पहले विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ 77 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने वापसी की शिवम दुबे 3 गेंद में 2 रन बनाकर जल्दी आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौटे।