भारत की ही तरह पाकिस्तान में भी क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है और 2025 में ये बात गूगल (Google) ट्रेंड्स ने भी साफ दिखा दी। पूरे साल सर्च लिस्ट में तमाम बड़े क्रिकेट मुकाबले छाए रहे, लेकिन जब बात खिलाड़ियों की आती है, तो सबसे चौंकाने वाला नाम सामने आया। पाकिस्तान में 2025 में सबसे ज़्यादा खोजा गया एथलीट कोई पाकिस्तानी स्टार नहीं, बल्कि एक भारतीय खिलाड़ी था।
ये भारतीय खिलाड़ी ना तो विराट कोहली थे और ना ही रोहित शर्मा थे बल्कि हाल ही में टी-20 क्रिकेट में धमाका करने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा थे जिन्होंने पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रियता हासिल की। अभिषेक शर्मा ने 2025 एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया था। भारत–पाकिस्तान मुकाबले सिर्फ 15 दिनों में तीन बार हुए और हर मैच में अभिषेक ने आक्रामक बल्लेबाज़ी से सुर्खियां बटोरीं।
अभिषेक ने खासकर शाहीन अफरीदी जैसे दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ उनकी शानदार पावरप्ले हिटिंग ने पाकिस्तान के फैंस और विश्लेषकों का ध्यान खींचा। लीग मैच में उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर 31 रन बना डाले। इसके बाद सुपर फोर में 39 गेंदों पर 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसने पूरे एशिया कप को हिला दिया। हालांकि फाइनल में वो सिर्फ 5 रन पर आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी जीत दिलाई।