India vs Pakistan Super 4 Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20I) के पास रविवार (21 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 सुपर 4 राउंड मुकाबले में खास रिक़ॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8बजे से शुरू होगा।
अभिषेक ने अभी तक 20 टी-20 इंटरनेशनल की 19 पारियों में 198.12 की स्ट्राईक रेट से 634 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 48 छ्क्के जड़े है। अभिषेक अगर पाकिस्तान के खिलाफ दो छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल वेस्टइंडीज के एविन लुईस के नाम दर्ज है, जिन्होंने 20 पारियों में 50 छ्क्के जड़े थे।