Advertisement

ACC U19 Asia Cup, 2024: टीम इंडिया को 59 रन से मात देते हुए बांग्लादेश बनी चैंपियन

एसीसी U19 एशिया कप, 2024 के फाइनल में बांग्लादेश ने गेंदबाजी के दम से टीम इंडिया को 59 रन से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Advertisement
ACC U19 Asia Cup, 2024: टीम इंडिया को 59 रन से मात देते हुए बांग्लादेश बनी चैंपियन
ACC U19 Asia Cup, 2024: टीम इंडिया को 59 रन से मात देते हुए बांग्लादेश बनी चैंपियन (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 08, 2024 • 05:39 PM

एसीसी U19 एशिया कप, 2024 (ACC U19 Asia Cup, 2024) के फाइनल में बांग्लादेश ने गेंदबाजी के दम से टीम इंडिया को 59 रन से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। यह फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 08, 2024 • 05:39 PM

बांग्लादेश की अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मोहम्मद रिज़ान होसन ने 65 गेंद में 3 चौको की मदद से 47 रन की पारी खेली। मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 67 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। फरीद हसन फैसल ने 49 गेंद में 3 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा और हार्दिक राज को मिले। एक-एक विकेट किरण चोरमले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे लेने में सफल रहे। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 35.2 ओवर में 139 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन इ कप्तान मोहम्मद अमान ने बनाये। उन्होंने 65 गेंद में एक चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए। कार्तिकेय ने 43 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन का योगदान दिया। हार्दिक राज ने 21 गेंद में 3 चौको की मदद से 24 रन बनाये। कबाल हुसैन एमोन और कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। अल फहद 2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट मारुफ मृधा और मोहम्मद रिज़ान होसन ने चटकाया। 

बांग्लादेश अंडर 19 प्लेइंग इलेवन: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, मोहम्मद रिज़ान होसन, अल फहद, इकबाल हुसैन एमोन। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टीम इंडिया अंडर 19 प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा। 

Advertisement

Advertisement