Iqbal hossain emon
ACC U19 Asia Cup, 2024: टीम इंडिया को 59 रन से मात देते हुए बांग्लादेश बनी चैंपियन
एसीसी U19 एशिया कप, 2024 (ACC U19 Asia Cup, 2024) के फाइनल में बांग्लादेश ने गेंदबाजी के दम से टीम इंडिया को 59 रन से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। यह फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया था।
बांग्लादेश की अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मोहम्मद रिज़ान होसन ने 65 गेंद में 3 चौको की मदद से 47 रन की पारी खेली। मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 67 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। फरीद हसन फैसल ने 49 गेंद में 3 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा और हार्दिक राज को मिले। एक-एक विकेट किरण चोरमले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे लेने में सफल रहे।