टी-20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से अमेरिका औऱ वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। क्रिकबज की खबर के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट को लेकर कैरेबियन देशों में आतंकी हमले की धमकियां मिली है। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट को लेकर सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो द्वारा सुरक्षा जारी एलर्ट में कहा गया है, “ प्रो-इस्लामिक स्टेट (IS) के मीडिया सोर्सेज ने स्पोर्टिंग इवेंट्स के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान लॉन्च किए हैं। आईएस के अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच ने वीडियो मैसेज भी जारी किया है, जिसमें कई देशों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने पर जोर दिया गया है। साथ ही अपने समर्थकों से हमले वाले ग्रुप में शामिल होने की अपील की है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा का आश्वासन दिया है।