कोहली के खिलाफ सीमित ओवरों में सबसे सफल रहे हैं जाम्पा, हर दफा फंसाकर करते हैं out Images (twitter)
18 जनवरी। आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडमा जाम्पा सीमित ओवरों में विराट कोहली के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। जाम्पा ने अपनी फिरकी से कोहली को सात बार आउट किया है।
जाम्पा ने इस समय जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुंबई में खेले गए पहले मैच में कोहली को आउट किया था और इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में भी कोहली को पवेलियन की राह दिखाई।
जाम्पा अभी तक कोहली को वनडे में पांच बार आउट कर चुके हैं जबकि टी-20 में उन्होंने दो बार कोहली को अपना शिकार बनाया है। वनडे में कोहली को सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने छह बार आउट किया है। श्रीलंका के थिसारा परेरा और न्यूजीलैंड के टिम साउदी कोहली को वनडे में पांच-पांच बार आउट कर चुके हैं।