न्यूजीलैंड,जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा,एक साथ 4 खिलाड़ियों को किय (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा (Adam Zampa) की वापसी हुई है, जो अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते श्रीलंका दौरे का हिस्सा नहीं थे। तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को इन दोनों सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ट्रेविस हेड (Travis Head) अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते दोनों सीरीज से नदारद रहेंगे।
जाम्पा के अलावा स्पिनर एश्टन एगर और सीन एबॉट की भी वापसी हुई है। जो चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे से बीच में ही बाहर हो गए थे।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे मिचेल स्वेपसन, जोश इंग्लिस, झाय रिचर्डसन और मैथ्यू कुहनेमैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।