Adil Rashid Record: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बीते मंगलवार, 10 जून को टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (ENG vs WI 3rd T20I) द रोज बाउल ग्राउंड, साउथेम्प्टन में खेला गया था जहां इंग्लिश टीम ने मेहमान टीम को एक हाई स्कोरिंग गेम में 37 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नंबर-1 टी20 गेंदबाज़ आदिल राशिद (Adil Rashid) ने गज़ब गेंदबाज़ी की और एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में मुस्तफिजुर रमहान (Mustafizur Rahman) को पछाड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि आदिल राशिद ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस मैच में उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए बॉलिंग करते हुए शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों का शिकार किया, जिसके साथ ही अब वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दुनिया के पांचवें नंबर के बॉलर बन गए हैं।
गौरतलब है कि आदिल राशिद ने 127 टी20 मैचों की 122 इनिंग में 135 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया और इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में बांग्लादेश के दिग्गज टी20 गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को पछाड़ा जिनके नाम 107 टी20 मैचों की 106 पारियों में कुल 134 विकेट दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज बॉलर टिम साउदी के नाम दर्ज है जिन्होंने 126 टी20 मैचों की 123 इनिंग में 164 विकेट झटके।
Tim Southee - 164
— England Cricket (@englandcricket) June 10, 2025
Rashid Khan - 161
Shakib Al Hasan - 149
Ish Sodhi - 144
Adil Rashid - 135
Our little magician pic.twitter.com/AOda0PDh1d