Adil Rashid All Time IPL XI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में आदिल राशिद ने आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (254 मैचों में 8094 रन) और टूर्नामेंट के सबसे कामियाब कप्तानों से एक महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स पांच ट्रॉफी) को जगह नहीं दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आदिल राशिद ने यूट्यबू चैनल 'बियर्ड बिफोर विकेट' पर बातचीत करते हुए अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन चुनी जहां उन्होंने ओपनर के तौर पर अपनी इलेवन में रोहित शर्मा और एबी डी विलियर्स का चुनाव किया। इसके बाद नंबर-3 और नंबर-4 के लिए इंग्लिश स्पिनर ने मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में जगह दी।
गौरतलब है कि इसके बाद आदिल ने अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करते हुए कैरेबियन ऑलराउंडर सुनील नारायण और ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक इंडियन ऑलराउंडर को भी अपनी टीम में शामिल किया जो कि कोई और नहीं रविचंद्रन अश्विन हैं।