इंग्लिश क्रिकेटर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने Blind Ranking करते हुए इंटरनेशनल खिलाड़ियों में से टॉप पांच बैटर्स, टॉप पांच पेस बॉलर्स और टॉप पांच स्पिन बॉलर्स को चुना है। यहां उन्होंने बल्लेबाज़ों को रैंक करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को नंबर 1 पर रखा, वहीं बाबर आज़म (Babar Azam) को उन्होंने पांचवां स्थान दिया।
आदिल राशिद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बिना अगले खिलाड़ी का नाम जाने पांच खिलाड़ियों की अपनी पसंद से रैंक कर रहा हैं। यहां उन्हें सबसे पहले बाबर आज़म को रैकिंग देने के लिए कहा जाता है जिन्हें वो सबसे नीचे पांचवें नंबर पर रखते हैं। इसके बाद वो केन विलियमस को नंबर 4 पर रखते हैं और फिर विराट का नाम सुनते ही उन्हें नंबर 1 की जगह दे देते हैं। इसके बाद वो स्टीव स्मिथ को तीन की रैंकिंग देते हैं और फिर जो रूट को नंबर 2 के लिए चुनते हैं।
ये है आदिल राशिद की बॉलर्स के लिए ब्लाइंड रैंक