Advertisement
Advertisement
Advertisement

आदित्य वर्मा ने लगाया श्रीनिवासन पर कोर्ट की अवमानना का आरोप

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से जुड़े याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर कोर्ट की अवमानना

Advertisement
Aditya-Verma
Aditya-Verma ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 02:17 AM

नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.) । आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से जुड़े याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया है। वर्मा ने कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में शामिल होकर उन्होंने कोर्ट की अवमानना की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 02:17 AM

गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ बिहार के सचिव वर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि 18 नवंबर को कार्य समिति की आपात बैठक बुलाने का बीसीसीआई का फैसला गैरकानूनी है। वर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा साफ तौर पर बताए जाने के बावजूद कि वह अगले आदेश तक बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं कर सकते, श्रीनिवासन सात नवंबर को दुबई में एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक के लिए बीसीसीआई के ‘अध्यक्ष’ के तौर पर गए और उसमें शामिल हुए।’’

Trending

उन्होंने कहा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय पहले ही उनके खिलाफ मुद्गल समिति की एक नहीं बल्कि दो रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया प्रमाण पाए जाने का खुलासा कर चुका है। न्यायालय पहले ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टेबाजी एवं मैच फिक्सिंग से जुड़े ‘कदाचार’ के लिए नोटिस दे चुका है।’’ उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुन्द्रा और क्रिकेट प्रशासक सुन्दर रमण के नाम लिये जिनकी भूमिका की न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति ने जांच की थी और जिसने अपनी रिपोर्ट में आईपीएल-6 प्रकरण में कुछ व्यक्तियों को उनके ‘अपराध’ के लिये ‘दोषी’ ठहराया है। समिति ने आईपीएल में भ्रष्टाचार को लेकर कुल 13 लोगों की भूमिका की जांच की थी। इन चारों को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए नोटिस दिये जाएंगे। अगली सुनवाई 24 नवंबर को तय है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement