Afghanistan T20 World Cup squad 2026 : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार, 31 दिसंबर को भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाली आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है अफगानी टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) से पंगा लेने वाले तेज गेंदबाज़ नवीन उल हक (Naveen ul Haq) की भी वापसी हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, 26 साल के नवीन उल हक अपनी कंधे की चोट के कारण लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब वो अपनी इस इंजरी से उबर चुके हैं और मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तैयार हैं। जान लें कि उन्होंने साल 2024 में दिसंबर के महीने में अफगानिस्तान के लिए आखिरी मुकाबला खेला था।
उनके अलावा अफगानी टीम में दिग्गज ऑलराउंडर गुलबदीन नायब की भी वापसी हुई है जो कि देश की टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड स्क्वाड को अपनी बैटिंग, बॉलिंग और अनुभव तीनों से ही मजबूत करेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि अफगानिस्तान की टीम में मुजीब उर रहमान को भी चुना गया है जिस वज़ह से मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह ग़ज़नफ़र 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए हैं। इस वज़ह से उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।