अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट का आगाज़ 14 नवंबर से दोहा (कतर) में होने जा रहा है। इस बार अफगानिस्तान ने अपनी चैंपियन टीम में कई पुराने चेहरों को बरकरार रखा है। वहीं, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे युवा स्पिनर एएम गजनफर को भी टीम में जगह मिली है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार, 5 नवंबर को राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। दरविश रसूली को एक बार फिर अफगान अब्दालयान टीम का कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने पिछली बार टीम को खिताबी जीत दिलाई थी। वहीं सेदिकुल्लाह अटल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को पूल बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए और हांगकांग चाइना से होगा। वहीं, पूल ए में भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान की टीमें होंगी। टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 23 नवंबर तक दोहा में किया जाएगा।