Mohammad Nabi (Twitter)
देहरादून, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| मोहम्मद नबी (नाबाद 49) और नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 40) के उपयोगी पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने गुरुवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी। अफगानिस्तान की आयरलैंड पर यह लगातार आठवीं टी-20 जीत है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
आयरलैंड ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 132 रन का स्कोर बनाया।
आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरैल ने सर्वाधिक नाबाद 34, स्टुअर्ट पोयंटर ने नाबाद 31, कप्तान पॉल र्स्टलिंग ने 23 और स्टुअर्ट थॉम्पसन ने 18 रनों का योगदान दिया।