Afghanistan Beat New Zealand By 84 Runs:राशिद खान (Rashid Khan) औऱ फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) की बेहतरीन गेंदबाजी और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) के तूफानी अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने शनिवार (8 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की यह इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ टीम ने सुपर 8 राउंड के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पहली ही गेंद पर फिन एलन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ग्लेन फिलिप्स (18) और मैट हैनरी (12) के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। जिसके चलते न्यूजीलैंड 15.2 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट हो गई।
अफगानिस्तान के राशिद और फारूकी ने 4-4 विकेट, वहीं मोहम्मद नबी ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।