VIDEO: '5 मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी', मोहम्मद नबी ने खुद को किया ट्रोल
स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली 130 रनों की जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने खुद को ही ट्रोल किया है। खेल के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने खुदको ट्रोल किया।
स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली 130 रनों की जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने खुद को ही ट्रोल किया है। खेल के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने खुदको ट्रोल किया। मोहम्मद नबी ने जैसे ही मीडिया रूम में प्रवेश किया वैसे ही उन्होंने कहा ये काम (मीडिया से इंग्लिश में बात करना) सबसे कठिन है।
मोहम्मद नबी के चेहरे पर शिकन थी और उन्होंने कहा, 'सबसे मुश्किल काम है भाई ये। कितने प्रश्न हैं? 5 मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी भाई।' मोहम्मद नबी के खुदको ट्रोल करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस जमकर इस वीडियो पर शेयर करने के साथ ही कमेंट कर रहे हैं।
Trending
वहीं इस मैच के दौरान मोहम्मद नबी से जुड़ा एक अन्य वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। मैच शुरू होने से पहले अफगानिस्तान टीम ने जब अपना राष्ट्रीय गान गाया और अपने देश का झंडा फहराया तब राष्ट्रगान गाते वक्त अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते और रो पड़ते हैं।
"5 mint main meri English Khatam hojye gi"#T20WorldCup2021 pic.twitter.com/ugbmHFLeL4
— Abdul Wahab (@abdulwahabdr02) October 26, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 10.2 ओवर में 60 रन बनाकर ढेर हो गई। मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 और राशिद खान ने 2.2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके।