अफगानिस्तान ने मंगलवार (25 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
अफगानिस्तान की इस जीत के बाद खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट तो खुश हैं ही लेकिन अफ़गानिस्तान के फैंस में भी खुशी का माहौल है। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाई है और अपनी टीम की इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए फैंस अपने घरों से बाहर आ गए।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस हजारों की गिनती में सड़कों पर उतर आए और नाच गाकर इस जीत का जश्न मना रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अफगानिस्तान में भी क्रिकेट को फैंस कितना प्यार करते हैं।
Cricket fans gather in Paktia province to celebrate #AfghanAtalan's qualification for the #T20WorldCup Semi-Finals. https://t.co/26GhawhaIi#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvIND | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/QFL72eBk2S
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024