Afghanistan have won the toss and elected to bat against New Zealand (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। टूर्नामेंट में तीन सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके है इस अहम मैच के बाद चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम भी मिलने की संभावना है। न्यूजीलैंड ने अपने चार मैचों में तीन में जीत हासिल की है वहीं, अफगानिस्तान ने चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। देखें लाइव स्कोर
अगर अफगानिस्तान यह मुकाबला जीत जाती है तो भारत को फायदा होगा और उसका सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा। अगर न्यूजीलैंड जीतती है वह सेमीफाइनल में चली जाएगी।
अफगानिस्तान की टीम में एक बदलाव हुए है। शराफुद्दीन अशरफ की जगह मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।