
मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारी, अफगानिस्तान को 263 रनों का टारगेट Images (Twitter)
24 जून। मुश्फीकुर रहीम के 83 रन की पारी और शाकिब अल हसन के 51 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने 50 ओवर 7 विकेट पर 262 रन बनाए।
Advertisement
दोनों की पारी के अलावा तमीम इकबल 36, मुश्फीकुर रहीम 27 और मोसद्दक हुसैन 24 गेंद पर 35 की तेज रन की पारी के कारण बांग्लादेश 262 रन के स्कोर पर पहुंच पाई।
Advertisement
अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट, मुजीब उर रहमान, दवलत जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब ने 2 विकेट चटकाए।