अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान (Shapoor Zadran) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2009 में डेब्यू करने वाले शापूर ने 44 वनडे और 36 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 80 विकेट अपने खाते में डाले। वह अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार 2020 में खेले थे और गुरुवार (30 जनवरी) को 37 वर्षीय शापूर ने इंटरनेशनल करियर को समाप्त कर दिया।
शापूर ने 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 26.50 की औसत से 10 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, तिकलरत्ने दिलशान और महमादुल्लाह जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था।
शापूर वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान की पहली जीत के हीरो बने, जब डुनेडिन में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दिलाई। शापूर ने अपने कोटे के दस ओवरों में 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे, जिसके चलसे स्कॉटलैंड की टीम 210 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद बल्लेबाजी में आखिरी विकेट के लिए 19 रन की नाबाद साझेदारी का हिस्सा रहे। उन्होंने उस मुकाबले में चौका जड़कर अफगानिस्तान को तीन गेंद बाकी रहते हुए ही जीत दिला दी थी। शापूर ने इस मैच में नाबाद 12 रन की पारी खेली थी।