AFG vs BAN: Rashid Khan इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, अफगानिस्तान का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया ये महार (Image Source: AFP)
Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan ODI Record) के पास बुधवार (8 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा।
वनडे में 200 विकेट
राशिद अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। राशिद ने अभी तक खेले गए 114 मैच की 106 पारियों में 199 विकेट लिए हैं। विकेट के मामले मे उनके बाद मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने 176 विकेट लिए हैं।