Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा, 38 साल के खिलाड़ी को मिला मौका

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटनरेशऩल मैच की सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 38 साल के धाकड़ ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)

Advertisement
पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा, 38 साल के खिलाड़ी को मिला मौका
पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा, 38 साल के खिलाड़ी को मिला मौका (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 21, 2023 • 06:28 PM

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटनरेशऩल मैच की सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 38 साल के धाकड़ ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की वापसी हुई है। इसके अलाला अनकैप्ड ओपनिंग बल्लेबाज सेदिकुल्ला अटल को भी मौका मिला है। रहमत शाह और हज़रतुल्लाह जजई को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 21, 2023 • 06:28 PM

नबी ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अफगानिस्तान के लिए आखिर बार वो पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे में खेले थे।

Trending

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे सीरीज खेलनी थी। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान द्वारा यूनिवर्सिटी में लड़कियों की पढ़ाई पर बैन लगाने के फैसले के चलते सीरीज ना खेलने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने का फैसला किया।

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और फखर जमान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं। बाबर की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर शादाब खान पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे। 

तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच क्रमश: 24,26 और 27 मार्च को खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, सेदिकुल्लाह अटल, नजीबुल्लाह ज़द्रन, अफसर ज़ज़ई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक
रिजर्व खिलाड़ी: नांग्याल खरोती, जहीर खान और निजात मसूद

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


 

Advertisement

Advertisement