Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान को हराकर विजय अभियान जारी रखना चाहेगा न्यूजीलैंड

पूल ए में टॉप पर काबिज न्यूजीलैंड कल अफगानिस्तान को हराकर अपना विजय अभियान जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी

Advertisement
Afghanistan vs New Zealand Preview ICC Cricket Wor
Afghanistan vs New Zealand Preview ICC Cricket Wor ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2015 • 11:20 AM

7 मार्च/नेपियर (CRICKETNMORE) । पूल ए में टॉप पर काबिज न्यूजीलैंड कल अफगानिस्तान को हराकर अपना विजय अभियान जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। न्यूजीलैंड इससे पहले के अपने चारों मैच जीतकर पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में 1 रन से मात दी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2015 • 11:20 AM

अफगानिस्तान की टीम ने चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे स्कॉटलैंड के खिलाफ ही जीत हासिल हुई है। अफगानी टीम को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 275 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था जो वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी हार थी।

Trending

न्यूजीलैंड ने कहा कि वह नहीं चाहती कि उसकी जीत की लय टूटे इसलिए वह अपनी उस ही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा जिसके साथ वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पिछले मुकाबलों न्यूजीलैंड की टीम शानदार प्रदर्शन किया।  गेंदबाजी में टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने विरोधी टीमों पर कहर बरपाया है और डेनियल विटोरी और अन्य गेंदबाजों ने उनका बखूबी साथ निभाया है। बल्लेबाजी की बात की जाए तो ब्रैंडन मैकुलम बेहतरीन फॉर्म में हैं औऱ चार में से तीन मैचों में उन्होंने 3 धमाकेदार अर्धशतक मारे हैं। मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर को जिम्मेदारी भारी पारी खेलने की जरूरत है।

संभावित टीमें

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान : जावेद अहमदी, नवरोज मंगल, असगर स्तानिक्जाई, समीउल्लाह शेनवारी , मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जजाई (विकेटकीपर), नजीबउल्लाह, गुलबादिन नायब, दौलत जादरान, हामिद हसन, शापूर जादरान।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement