हशमतउल्लाह शाहिदी (नाबाद 200) और कप्तान असगर अफगान (164) की शानदार पारियों की बदौलत अफगानिस्तान को यहां शेख जाएद स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
अफगानिस्तान का टेस्ट क्रिकेट में अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर है। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए लिए हैं। जिम्बाब्वे अभी अफगानिस्तान के स्कोर से 495 रन पीछे है जबकि उसके सभी विकेट सुरक्षित है। स्टंप्स के समय प्रिंस मेसवुरे 51 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 29 और केविन कसुजा 51 गेंदों पर एक चौके के सहारे 14 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले, मेजबान अफगानिस्तान ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 307 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान अफगान ने 106 से जबकि शाहिदी ने अपनी पारी को 86 रन से आगे बढ़ाया।