2 दिसंबर। ढ़ाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। बांग्लादेश टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को हर एक डिपार्टमेंट में परास्त कर दिया है।
वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी ऑलआउट होने के कगार पर है। एक तरफ जहां मेहली हसन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया तो वहीं वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमीर ने अकेले दम पर वेस्टइंडीज की पारी को संभालने का काम किया। स्कोरकार्ड
शिमरोन हेटमीर सोलो परफॉर्मेंस करते हुए 93 रन पर आउट हुए। शिमरोन हेटमीर ने अपनी पारी में ताबड़तोड़ 9 छक्के जमाए। शिमरोन हेटमीर को मेहदी हसन ने ही आउट कर पवेलियन पहुंचाया।
Highest Test score without hitting a single four -
— JSK (@imjsk27) December 2, 2018
Shimron Hetmyer (WI) - 80 batting vs BAN, 2018
EA Rowan (SA) - 67 vs ENG, 1939
F Engineer (Ind) - 59 vs Eng, 1971
W Woodfull (Aus) - 58 vs WI, 1931
Martin Guptil (NZ) - 56* vs BAN, 2010#BANvWI