टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल इन दिनों व्हाइट बॉल फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। वनडे और टी20 टीम में जगह न मिलने के बाद अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अगले मैच के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 के जरिए वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया है कि वह राजस्थान के खिलाफ होने वाले अगले रणजी मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मुंबई की ने टीम रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच में शानदार परदर्शन किया है, जहां पहले मैच में उसने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ खले जा रहे मैच में भी मुंबई का दबदबा कायम है, जिसमें पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने 159 रनों की कप्तानी पारी खेली और टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए।