आईपीएल सीजन 13 के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में भी किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) स्टेडियम पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आईं। इस जीत के बाद से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
वायरल ट्वीट 2014 का है। इस ट्वीट में सलमान खान ने लिखा था कि, 'जिंटा की टीम जीत गई क्या?' पंजाब की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर सलमान खान का यह ट्वीट वायरल हो रहा है और यूजर्स इस ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हाय भाई। पंजाब ने 2 मैच जीते और दोनों आरसीबी के खिलाफ।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जीत रहे थे। फिर लगभग हार गए। आखिरकार जैसे-तैसे जीत ही गए।'
Jeet rahe the..Fir almost haar gaye.. Finally, jaise taise jeet gaye.. https://t.co/PUau4VBLMi
— आत्मनिर्भर - Soul of India (@CrimeMasterGojo) October 15, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने सलमान खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'गोल्ड ट्वीट।' मैच के दौरान प्रीति जिंटा की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने सर्वाधिक 61 रन बनाए थे। केएल राहुल अंत तक नाबाद रहे। केएल राहुल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था।
Gold tweethttps://t.co/KkPxszRxYb
— Unnati(@caramelcrust) October 15, 2020