India Vs England, 1st Test Day 5: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन जब भारतीय टीम की बार-बार की रिक्वेस्ट के बाद आखिरकार गेंद बदली गई, तो रवींद्र जडेजा ने पूरे नाटकिया अंदाज़ में अपनी खुशी जताई। अंपायर के सामने ही जडेजा ने फिस्ट-पंप करते हुए जश्न मनाया, जिस पर अंपायर क्रिस गाफनी भी मुस्कुरा दिए।
लीड्स के हेडिंग्ले में मंगलवार 24 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन एक मजेदार पल तब देखने को मिला जब रवींद्र जडेजा की जिद और भारतीय टीम की कोशिशें रंग लाई और आखिरकार अंपायरों ने गेंद बदलने की मंज़ूरी दे दी।
सुबह से ही टीम इंडिया गेंद बदलवाने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि बॉल से सीम मूवमेंट मिलना बंद हो गया था। लेकिन अंपायर क्रिस गाफनी और पॉल राइफल ने इसे बार-बार खारिज कर दिया। फिर आया 28वां ओवर, जहां बॉल गेज में फंस गई। बस फिर क्या था, चौथे अंपायर एक बॉक्स लेकर मैदान में पहुंचे और भारत को एक नई गेंद मिली। इस पर जडेजा ने मौके को भुनाते हुए मस्ती में अंपायर गाफनी के सामने फिस्ट-पंप किया। अंपायर भी जडेजा के इस रिएक्शन पर मुस्कुरा दिए और पीठ थपथपाई। इस मजेदार मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।