ऑस्ट्रेलियाई धरती पर राहुल द्रविड़ के बाद रहाणे ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार किया ये अनोखा कारनामा
भारतीय टीम ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और कप्तान अंजिक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने
भारतीय टीम ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और कप्तान अंजिक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कई कीर्तिमान बनाए लेकिन उसके साथ ही उनके टेस्ट करियर में ये पल पहली बार आया। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेटते हुए अपने लिए 70 रनों के लक्ष्य का निर्धारण किया।
Trending
इस मैच में भारत के लिए विनिंग शॉट लगाने वाले कप्तान रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार विजयी रन बनाए। इसके साथ ही वो पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विजयी रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
What A Dream Test For Ajinkya Rahane
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2020
.
.#AusvInd #ajinkyarahane pic.twitter.com/5JXgSuFxgz
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 रनों पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 326 रन बनाए थे।