VIDEO : साउथैम्पटन में फैंस ने गाया 'हिटमैन सॉन्ग', बारिश के बावजूद किया टीम इंडिया के लिए चीयर
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ साउथैमप्टन के एजेब बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच का पहला दिन...
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ साउथैमप्टन के एजेब बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होंगे। लेकिन टीम उन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं, जिन्हें गुरुवार (17 जून) को चुना था।
हालांकि, अगर इस मैच के पहले दिन फैंस को निराशा हाथ लगी थी क्योंकि बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। मगर, पहले दिन लगातार हो रही बारिश के बावजूद फैंस का हौंसला नहीं टूटा और वो पूरा दिन मैदान पर बने रहे। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस रोहित शर्मा के लिए एक स्पेशल गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
Trending
दरअसल, ये वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें 'भारत आर्मी फैंस' रोहित शर्मा सॉन्ग गाते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और यही कारण है कि इसे शेयर किया जा रहा है।
वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए, तो रोहित शर्मा का रोल काफी अहम होने जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम गेंदबाज़ों के अनुकूल परिस्थितियों में पहले बल्लेबाज़ी करने जा रही है। ऐसे में रोहित का बल्ला ही इस मैच मे टीम इंडिया की दशा और दिशा तय कर सकता है।