IND vs ENG 5th Test, Day 2 Highlights: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 224 रन पर सिमटने के बाद गेंद से अच्छी वापसी की। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर रोका जिससे उन्हें मात्र 23 रन की बढ़त मिल पाई। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाकर भारत की दूसरी पारी को संभाला। दिन के अंत तक भारत ने 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और 52 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
शुक्रवार, 1 अगस्त को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 224 रनों पर खत्म की। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भी 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर पाई। इंग्लिश टीम की ओर से जैक क्रॉली ने 64, बेन डकेट ने 43 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। चोट के कारण इस मैच से बाहर हो चुके क्रिस वोक्स बल्लेबाज़ी करने नहीं उतरे।
Expect a result tomorrow as the series edges towards a thrilling finish!
— CRICKETNMORE (cricketnmore) August 1, 2025
Live ENGvsIND Scores https://t.co/emoLc7L2wp pic.twitter.com/XaaANIEwgy
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। दोनों ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाज़ों को परेशान किया। एक विकेट आकाश दीप को भी मिला। इंग्लैंड की पारी के दौरान तीसरे सत्र में कुछ देर बारिश की बाधा भी देखने को मिली, लेकिन खेल जल्द ही दोबारा शुरू हो गया।