हमने 20 से 25 रन कम बनाये, LSG से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान मार्कराम ने दिया ये बयान
आईपीएल 2023 के 10वें मैच में क्रुणाल पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और केएल राहुल की अच्छी बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया।
आईपीएल 2023 के 10वें मैच में क्रुणाल पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और केएल राहुल की अच्छी बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने कहा कि हम जीत सकते थे अगर 20 से 25 रन और बनाते।
एडेन मार्कराम ने मैच हारने के बाद कहा, "स्कोर काफी नहीं था। 150-160 रन का स्कोर होता तो और हम मैच में होते। हमें एहसास हुआ कि यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट नहीं होने वाला था। गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया। उन्होंने कड़ी मेहनत की और फाइट की। (पंजाब के खिलाफ मैच पर) यह रविवार को हमारे लिए एक नया मैच है।"
Trending
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रन राहुल त्रिपाठी ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 4 चौको की मदद से धीमी गति से 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने अंत में तेजी से 10 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कुणाल पांड्या ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा अमित मिश्रा ने 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। वहीं रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने यह मैच 16 ओवर में 5 विकेट खोकर और 127 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान केएल राहुल ने बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 4 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 55(40) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट आदिल राशिद ने लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और फजलहक फारूकी को एक-एक विकेट मिला।