आईपीएल 2023 के सातवें मैच में राशिद खान, मोहमद शमी की शानदार गेंदबाजी और साई सुदर्शन के अर्धशतक की मदद से गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दे दी। ये गुजरात की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि हमने 20 से 25 रन कम बनाये। साईं ने अच्छी बल्लेबाजी की। वार्नर ने इस मैच में अक्षर से गेंदबाजी नहीं करवाई करवाते तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और होता।
वॉर्नर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं हैरान था (गुजरात के तेज गेंदबाजों को शुरूआत में मिली स्विंग पर)। यह अनुमान से कहीं अधिक स्विंग हुआ। वहीं दूसरे छोर से यह थोड़ा नीचा रहा। उन्होंने दिखाया कि परिस्थितियों से कैसे तालमेल बिठाया जाता है। यहां और 6 गेम खेलने है। पॉइंट पर रहना होगा और पहले कुछ ओवरों में उस स्विंग की उम्मीद करनी होगी। हम बैक एंड तक गेम में थे। साईं ने अच्छी बल्लेबाजी की। मिलर जो करता है वह करता है। ओस के साथ भी अगर आप 180-190 का स्कोर नहीं बनाते हैं तो यह चुनौतीपूर्ण होगा। (अक्षर ने गेंदबाजी क्यों नहीं की ) विकेट की और मैचअप्स की वजह से गेंदबाजी नहीं की थी।"
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वार्नर के बल्ले से निकले। उन्होंने 32 गेंद में 7 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 22 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट मोहम्मद शमी और राशिद खान ने अपने खाते में जोड़े। वहीं अल्जारी जोसेफ ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी।