WTC 2025 फाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका की जमकर तारीफ की। कमिंस ने माना कि उनकी टीम ने बढ़त के बावजूद मौके गंवाए और चौथी पारी में साउथ अफ्रीका ने जिस तरह से दबाव झेला, वो काबिल-ए-तारीफ था। उन्होंने कहा कि अगर एक और सेशन बल्लेबाजी कर पाते तो शायद नतीजा अलग होता। कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका को ‘सच्चा चैंपियन’ बताया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 14 जून, शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में चौथे दिन साउथ अफ्रीका से मिली हार को लेकर पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में खुलकर अपनी राय रखी। लॉर्ड्स में खेले गए इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वो अपने खिताब को बचाने में नाकाम रहे।
मैच के बाद कमिंस ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में माना कि उनकी टीम को पहली पारी में बढ़त मिलने के बावजूद विपक्षी को मैच से बाहर करने का काम नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, "अगर हम एक और सेशन टिके होते, तो शायद कंडीशन्स हमारे लिए बेहतर हो जाते। साउथ अफ्रीका ने चौथी पारी में कमाल की बल्लेबाज़ी की और हमें कोई मौका नहीं दिया। वो दिखा रहे थे कि क्यों वो इस ट्रॉफी के हकदार हैं।"