मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वापसी करती दिख रही थी लेकिन मिचेल मार्श और स्टीव स्मित ने शतकीय साझेदारी करके पाकिस्तानी टीम को एक बार फिर से बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया एक समय 16 रन पर चार विकेट गंवा चुका था और ये वो समय था जब पाकिस्तान ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहा था लेकिन मार्श की काउंट अटैकिंग पारी ने मैच का रुख एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया।
मार्श अपने चौथे टेस्ट शतक की तरफ बढ़ रहे थे और उनका ये शतक देखने को लिए उनका पूरा परिवार भी स्टैंड्स में मौजूद था लेकिन जब मार्श 96 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी मीर हमज़ा ने एक ऐसी गेंद डाली जिसने मार्श और उनके परिवार का सपना चकनाचूर कर दिया। 50वें ओवर की पांचवीं गेंद ने मार्श के बल्ले का किनारा लिया और पहली स्लिप में खड़े आघा सलमान ने एक हाथ से गज़ब का कैच पकड़कर मार्श फैमिली का दिल तोड़ दिया।
मेलबर्न के मैदान पर मार्श फैमिली के किसी भी सदस्य ने शतक नहीं जड़ा था और ये प्रथा मिचेल मार्श भी नहीं तोड़ पाए। मार्श के आउट होते ही उनके परिवार ने अपना सिर पकड़ लिया और खुद मार्श को भी यकीन नहीं हो रहा था कि वो अपने शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए। मार्श के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
.@SalmanAliAgha1 takes a superb catch! @mirhamza_k breaks the partnership #AUSvPAK pic.twitter.com/BkLSoXKkX2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 28, 2023