Advertisement

कैसी होगी अहमदाबाद की पिच ? क्यूरेटर ने टॉस के बारे में बोली ये बात

अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह सज चुका है लेकिन इस महामुकाबले से पहले अहमदाबाद के पिच क्यूरेटर ने ये बता दिया है कि टॉस की कितनी बड़ी भूमिका होगी।

Advertisement
कैसी होगी अहमदाबाद की पिच ? क्यूरेटर ने टॉस के बारे में बोली ये बात
कैसी होगी अहमदाबाद की पिच ? क्यूरेटर ने टॉस के बारे में बोली ये बात (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 18, 2023 • 11:40 AM

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह से सज चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला 19 नवंबर, रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय हर भारतवासी सिर्फ यही दुआ कर रहा है कि भारत किसी भी तरह ये वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर देश को तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी तोहफे में दे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 18, 2023 • 11:40 AM

इसके साथ ही एक सवाल जो हर क्रिकेट फैन के मन में चल रहा है, वो ये है कि अहमदाबाद की पिच कैसा व्यवहार करेगी? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाह रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि अहमदाबाद में बल्ले और गेंद में से किसका पलड़ा भारी रहेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस एक बार फिर से अहम साबित होने वाला है और ऐसा हम नहीं बल्कि वहां के पिच क्यूरेटर कह रहे हैं।

Trending

इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक और उनके डिप्टी तापोश चटर्जी की निगरानी में मैदानकर्मी पिच को तैयार कर रहे हैं। अगर काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया गया तो बल्लेबाजों को मदद मिलेगी वहीं, स्पिनर्स भी अपनी भूमिका निभाएंगे। पिच क्यूरेटर की मानें तो पहली पारी में 315 रन का स्कोर काफी होगा और बाद में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।

Also Read: Live Score

इसके साथ ही क्यूरेटर का मानना है कि टॉस काफी महत्वपूर्ण होगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करेगी। आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक चार मैच खेले गए हैं, जिसमें एक भी बार 300 रनों से अधिक का स्कोर नहीं बना। ऐसे में इस हाई वोल्टेज मैच में भी बड़ा स्कोर शायद नहीं दिखेगा लेकिन अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 270-280 रन बना दिए तो चेज़ करने वाली टीम के लिए राह काफी मुश्किल होगी।

Advertisement

Advertisement