वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह से सज चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला 19 नवंबर, रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय हर भारतवासी सिर्फ यही दुआ कर रहा है कि भारत किसी भी तरह ये वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर देश को तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी तोहफे में दे।
इसके साथ ही एक सवाल जो हर क्रिकेट फैन के मन में चल रहा है, वो ये है कि अहमदाबाद की पिच कैसा व्यवहार करेगी? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाह रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि अहमदाबाद में बल्ले और गेंद में से किसका पलड़ा भारी रहेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस एक बार फिर से अहम साबित होने वाला है और ऐसा हम नहीं बल्कि वहां के पिच क्यूरेटर कह रहे हैं।
इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक और उनके डिप्टी तापोश चटर्जी की निगरानी में मैदानकर्मी पिच को तैयार कर रहे हैं। अगर काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया गया तो बल्लेबाजों को मदद मिलेगी वहीं, स्पिनर्स भी अपनी भूमिका निभाएंगे। पिच क्यूरेटर की मानें तो पहली पारी में 315 रन का स्कोर काफी होगा और बाद में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।
Ahmedabad pitch curator ahead of the final! #WorldCup2023 #CWC23 #INDvAUS #AUSvIND #Australia pic.twitter.com/qeFaztHSwl
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 17, 2023