Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली का दिल तोड़ने के बाद मारक्रम हुए खुश, बोले- 'अगर नज़रिया सही है तो फिर चीजें गलत भी हों तो चलेगा'

आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मारक्रम ने एक बयान दिया जो काफी चर्चा में है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 30, 2023 • 10:03 AM
Cricket Image for दिल्ली का दिल तोड़ने के बाद मारक्रम हुए खुश, बोले- 'अगर नज़रिया सही है तो फिर चीजे
Cricket Image for दिल्ली का दिल तोड़ने के बाद मारक्रम हुए खुश, बोले- 'अगर नज़रिया सही है तो फिर चीजे (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही ठहराते हुए स्कोरबोर्ड पर 197 रन लगा दिए। इसके बाद जब दिल्ली की टीम रन चेज के लिए मैदान पर उतरी तो ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद एक बार फिर से इस टीम ने जीता हुआ मैच गंवा दिया।

दिल्ली की टीम 20 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई और ये मैच 9 रन से हार गई। दिल्ली को उसी के घर पर हराने के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मारक्रम काफी खुश दिखे और उन्होंने कहा कि वो खिलाड़ियों की आक्रामक अप्रोच से काफी खुश हैं और आने वाले मैचों में भी इसी नजरिए से खेलेंगे।  

Trending


मैच के बाद मारक्रम ने कहा, 'ये शानदार टीम प्रयास था, खिलाड़ियों को अच्छा कौशल और चरित्र दिखाते हुए देखना अच्छा है। अगर नजरिया सही है तो मुझे चीजों के गलत होने पर कोई आपत्ति नहीं है। इस तरह के प्रदर्शन को देखकर अच्छा लगा, खिलाड़ी आगे आने वाले मैचों में भी ऐसा खेले तो वो देखेंगे कि परिणाम आते रहेंगे। टीम ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी है, उसका श्रेय खिलाड़ियों को जाता है।'

Also Read: IPL T20 Points Table

आगे बोलते हुए मारक्रम ने कहा, 'क्लासी (हेनरिक क्लासेन) शानदार फॉर्म में हैं और अभिषेक ने शुरुआत में कड़ी मेहनत की। क्लासेन ने खुद को इस तरह से खेलने के लिए तैयार किया है, ये देखकर अच्छा लगा कि इसका फायदा हुआ। हमें मैच में वापस आने के लिए विकेटों की जरूरत थी, दिल्ली के बल्लेबाज अच्छा कर रहे थे और इसके लिए मयंक के एक खास कैच की जरूरत थी। सौभाग्य से, गेंद थोड़ी रुक रही थी और गेंदबाजों ने शानदार चरित्र दिखाया। ये जीत काफी आत्मविश्वास देगी, अब हम घर लौटेंगे और इस जीत को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।'


Cricket Scorecard

Advertisement