आईपीएल 2023 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही ठहराते हुए स्कोरबोर्ड पर 197 रन लगा दिए। इसके बाद जब दिल्ली की टीम रन चेज के लिए मैदान पर उतरी तो ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद एक बार फिर से इस टीम ने जीता हुआ मैच गंवा दिया।
दिल्ली की टीम 20 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई और ये मैच 9 रन से हार गई। दिल्ली को उसी के घर पर हराने के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मारक्रम काफी खुश दिखे और उन्होंने कहा कि वो खिलाड़ियों की आक्रामक अप्रोच से काफी खुश हैं और आने वाले मैचों में भी इसी नजरिए से खेलेंगे।
मैच के बाद मारक्रम ने कहा, 'ये शानदार टीम प्रयास था, खिलाड़ियों को अच्छा कौशल और चरित्र दिखाते हुए देखना अच्छा है। अगर नजरिया सही है तो मुझे चीजों के गलत होने पर कोई आपत्ति नहीं है। इस तरह के प्रदर्शन को देखकर अच्छा लगा, खिलाड़ी आगे आने वाले मैचों में भी ऐसा खेले तो वो देखेंगे कि परिणाम आते रहेंगे। टीम ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी है, उसका श्रेय खिलाड़ियों को जाता है।'