एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्य टीम एशिया कप जीतने के इरादे से टूर्नामेंट खेलने उतरेगी। इस टीम में दिनेश कार्तिक को जगह मिली है, वहीं ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे चेहरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसी बीच अब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है जो कि उन्होंने भारत वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान दिनेश कार्तिक पर बातचीत करते हुए दिया था।
दरअसल, अजय जडेजा का मानना है कि जिस आक्रमक अंदाज के साथ भारतीय टीम क्रिकेट खेल रहा है, उसके अनुसार दिनेश कार्तिक की जगह टीम में नहीं बनती। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैं दिनेश कार्तिक को टीम ने नहीं चाहूंगा, लेकिन वो एक अच्छे कमेंटेटर है और मेरी बगल वाली सीट पर बैठ सकते हैं।
अजय जडेजा का बयान भारत वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान सामने आया। जडेजा ने कहा, 'अब अगर आप उस तरह से खेलना चाहते हैं जैसे मैंने सुना है... आक्रमक, तब आपको अलग तरह से टीम का चुनाव करना होगा। अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में हैं तब आपको किसी भी कीमत पर दिनेश कार्तिक की जरुरत है। वह आपके इन्सुरेंस हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते तब दिनेश कार्तिक का कोई काम नहीं है।'