टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी का सदस्य बना 20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला ये पूर्व क्रिकेटर, ली सलिल अं (Image Source: BCCI)
पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा (Ajay Ratra) भारतीय क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमेटी के पांचवें सदस्य बने हैं, जिसके प्रमुख अजीत अगरकर हैं। रात्रा के अलावा बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने इस पद के लिए रीतिंदर सिंह सोढ़ी, शक्ति सिंह और अजय मेहरा का इंटरव्यू लिया था।
नॉर्थ जोन के सिलेक्टर बने रात्रा ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलिल अंकोला की जगह ली है। इस पद को भरने की शुरूआत इस साल जनवरी से हुई थी।
फरवरी 2023 में चेतन शर्मा का इस्तीफे के बाद से नॉर्थ जोन के सिलेक्टर का पद खाली था। अगरकर के चीफ सिलेक्टर बनने के बाद तय था कि अंकोला का जाना पड़ेगा, क्योंकि दोनों ही एक जोन से थे। हालांकि उस समय बीसीसीआई के विज्ञापन में इसका कोई उल्लेख नहीं था।