Advertisement

IND vs AUS Test: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा, श्रेयस अय्यर हो चुके हैं चोटिल

Shreyas Iyer Injured: श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से परेशान हैं। इस वजह से वह भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सके थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 01, 2023 • 14:08 PM
Cricket Image for IND vs AUS Test: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा, श्रेयस अय्यर
Cricket Image for IND vs AUS Test: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
Advertisement

IND vs AUS Test: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले  मैच से बाहर हो चुके हैं। वह पीठ की चोट से परेशान हैं। अगर श्रेयस की चोट गंभीर है और वह पूरी सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो ऐसे में यह तीन खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

Trending


34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे  श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं। घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में रहाणे के बल्ले ने आग उगली है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों की 11 पारियों में कुल 634 रन ठोके। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 57.63 का रहा और इसी बीच रहाणे ने एक दोहरा शतक भी ठोका। रहाणे लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं और अब उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है। रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट में कुल 4931 रन बनाए हैं।

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

विस्फोटक युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ भी इंडियन टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। हाल ही में पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ा था। इस इनिंग के बाद उन्हें चयनकर्ता ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड का हिस्सा बनाया। ऐसे में अब चयनकर्ता पृथ्वी को उनके फर्स्ट क्लास प्रदर्शन को ध्यान में रखकर भारतीय टेस्ट स्क्वाड में श्रेयस की रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका दे सकते हैं। पृथ्वी के नाम 5 टेस्ट में 1 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

25 वर्षीय रन मशीन सरफराज खान भी श्रेयस अय्यर की परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। सरफराज भी अय्यर की तरह मिडिल ऑर्डर बैटर हैं। इतना ही नहीं बीते समय में इस युवा खिलाड़ी ने लगातार घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। चयनकर्ता लगातार सरफराज पर नजरे बनाएं हुए हैं। सरफराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 37 मुकाबलों खेलकर 79.65 की औसत से 3505 रन बनाएं हैं। ऐसे में उन्हें श्रेयस की रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement