Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर, कई खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित ने वर्कलोड के चलते इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 11, 2021 • 17:40 PM
Ajinkya Rahane to lead India in the first Test against New Zealand in Kanpur Reports
Ajinkya Rahane to lead India in the first Test against New Zealand in Kanpur Reports (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रोहित ने वर्कलोड के चलते इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आराम मांग है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कप्तान विराट कोहली को भी कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में आराम दिया गया है। उनकी जगह अंजिक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। गुरुवार (11 नवंबर) को हुई मीटिंग के बाद सिलेक्टर्स ने यह फैसला लिया है। 

Trending


जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत औऱ शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान खराब फॉर्म के चलते टीम में रहाणे की जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे। लेकिन सिलेक्टर्स ने उनपर भरोसा जताया है। 
ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल का विकल्प है। वहीं केएल राहुल या रिद्धिमान साहा में से कोई एक खिलाड़ी विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएगा। मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, और हनुमा विहारी के कंधों पर होगी।   


Cricket Scorecard

Advertisement