Ajinkya Rahane to lead India in the first Test against New Zealand in Kanpur Reports (Image Source: Twitter)
भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रोहित ने वर्कलोड के चलते इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आराम मांग है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कप्तान विराट कोहली को भी कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में आराम दिया गया है। उनकी जगह अंजिक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। गुरुवार (11 नवंबर) को हुई मीटिंग के बाद सिलेक्टर्स ने यह फैसला लिया है।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत औऱ शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।