ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा है ऐसे में अगर भारतीय टीम ये टेस्ट मैच जीतने की बजाय अगर ड्रॉ भी कर ले जाती है तो ये किसी जीत से कम नहीं होगा। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे पर निगाहें होंगी जिन्होंने पहली पारी में 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान रहाणे को उंगली में चोट भी लग गई थी जिसे लेकर अब उनकी पत्नी राधिका ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
रहाणे की पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुलासा किया है कि पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान रहाणे की उंगली सूज गई थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने स्कैन करवाने से मना कर दिया और बल्लेबाजी करना जारी रखा। राधिका के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रहाणे के हौंसले को सलाम कर रहे हैं।
राधिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रहाणे की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अपनी सूजी हुई उंगली के बावजूद आपने स्कैन करवाने से इनकार कर दिया और अविश्वसनीय निस्वार्थता और दृढ़ संकल्प से बल्लेबाजी करते रहे। आपने सभी को बहुत प्रेरित किया और क्रीज पर टिके रहे। मुझे आपकी अटूट टीम भावना पर हमेशा गर्व है। आपको बहुत-बहुत प्यार।'