Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया में वापसी के बाद अंजिक्य रहाणे का फ्लॉप शो हुआ शुरू, CSK के लिए आंकड़े निराश करने वाले

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टूर्नामेंट में अभी तक ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। 

Nitesh
By Nitesh May 23, 2023 • 21:25 PM
टीम इंडिया में वापसी के बाद अंजिक्य रहाणे का फ्लॉप शो हुआ शुरू, CSK के लिए आंकड़े निराश करने वाले
टीम इंडिया में वापसी के बाद अंजिक्य रहाणे का फ्लॉप शो हुआ शुरू, CSK के लिए आंकड़े निराश करने वाले (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टूर्नामेंट में अभी तक ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद थी कि वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालिफायर में बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उनके इरादों पर युवा तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने पानी फेर दिया। तेज गेंदबाज ने सस्ते में दिग्गज बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा दी। वहीं जबसे उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सलेक्शन हुआ है उसके बाद से आईपीएल 2023 में उनका बल्ला नहीं चला है जिस वजह से फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। 

पारी का 15वां ओवर करने आये दर्शन नालकंडे ने 5वीं गेंद लेंथ बॉल और ऑफ स्टंप के बाहर डाली। रहाणे ने इसे बैकवर्ड पॉइंट पर कट मारा लेकिन गैप नहीं ढूंढ पाए और सीधा शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। रहाणे ने 10 गेंद में एक छक्के की मदद से 17 रन का योगदान दिया। रहाणे ने WTC फाइनल के चुने जानें से पहले 61, 31, 37, 9, 71* रन की पारियां खेली थी लेकिन सलेक्शन के लिए चुने जानें के बाद वो 16, 21, 21DNB, DNB, 15, 17 रन की पारियां ही खेल  पाए है इसलिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। 

Trending


चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकले। उन्होंने 44 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 34 गेंद में 4 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 (64) रन जोड़े। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मोहित शर्मा और  मोहम्मद शमी ने लिए। वहीं एक-एक विकेट दर्शन नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद को मिला। 

टीमें 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी। 

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प

गुजरात टाइटंस के विकल्प:मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।

Also Read: IPL T20 Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प: विजय शंकर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, जयंत यादव, शिवम मावी। 

Advertisement

Advertisement