भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि चौथे टेस्ट की पिच दूसरे और तीसरे टेस्ट की पिच की तरह टर्न लेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है।
इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच जीतकर भारत ने 2-1 की लीड ले रखी है। चौथा टेस्ट 4 मार्च से यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर तीसरा टेस्ट भी खेला गया था, जिसमे स्पिनरों ने 30 में से 28 विकेट हासिल किए थे। भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीता था।
दोनों टीमें अंतिम मुकाबले के लिए कमर कस चुकी हैं और दोनों को ही लगता है कि चौथे टेस्ट की पिच भी काफी अधिक टर्न लेगी। रहाणे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि चौथे टेस्ट की विकेट तीसरे टेस्ट की विकेट की तुलना में काफी समान है। यह विकेट दूसरे टेस्ट (चेन्नई टेस्ट) जैसी ही लग रही है।"