अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनी है। दोनों भारतीय क्रिकेटर भारत के श्रीलंका दौरे पर सोनी ब्रॉडकास्ट की कमेंट्री टीम का हिस्सा है। बता दें कि बीसीसीआई की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड खेला जाएगा। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट को शुरू होने में करीब तीन महीने बाकी हैं, लेकिन कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी पसंद की टीम चुन चुके हैं।
अगरकर और ने ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ को चुना है। 21 वर्षीय शॉ ने पिछले कुछ समय में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को चुना है। मार्च 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार और ईशान ने लगातार अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा दो विकल्प हैं।