VIDEO: आकाश दीप ने डाली खतरनाक इनस्विंग बॉल, डेवोन कॉनवे हो गए चारों खाने चित्त
भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत को पहली सफलता दिलाने का काम किया। आकाश ने डेवोन कॉनवे को जल्दी आउट किया।
भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए कीवी टीम को डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका दे दिया।
बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे को आउट किया और इस मैच में भारत के लिए पहला विकेट लिया। ये घटना न्यूजीलैंड की पहली पारी के चौथे ओवर के दौरान हुई जब अपनी पहली गेंद पर तीन रन देने के बाद, आकाश दीप ने शानदार वापसी करते हुए कॉनवे को शानदार इनस्विंग गेंद पर आउट किया।
Trending
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने राउंड द विकेट से गेंद को अनिश्चितता के गलियारे में फेंका और गेंद चौथे स्टंप चैनल से बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आ गई। जैसे ही कॉनवे ने रक्षात्मक शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद उनके अंदरूनी किनारे के पास से होते हुए उनके पैड पर जा लगी और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई। इसके बाद कॉनवे ने रिव्यू भी लिया लेकिन उन्हें इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Akash Deep traps Devon Conway early
— JioCinema (@JioCinema) November 1, 2024
Don't miss LIVE action from the 3rd #INDvNZ Test, on #JioCinema, #Sports18 and #ColorsCineplex!#IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/Kx03X243V2
इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड टीम में दो बदलाव हुए हैं। मिचेल सैंटनर औऱ टिम साउदी की जगह ईश सोढ़ी और मैट हेनरी टीम में आए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हैं औऱ उनकी जगह मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में वापसी हुई है।
इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।