भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए कीवी टीम को डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका दे दिया।
बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे को आउट किया और इस मैच में भारत के लिए पहला विकेट लिया। ये घटना न्यूजीलैंड की पहली पारी के चौथे ओवर के दौरान हुई जब अपनी पहली गेंद पर तीन रन देने के बाद, आकाश दीप ने शानदार वापसी करते हुए कॉनवे को शानदार इनस्विंग गेंद पर आउट किया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने राउंड द विकेट से गेंद को अनिश्चितता के गलियारे में फेंका और गेंद चौथे स्टंप चैनल से बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आ गई। जैसे ही कॉनवे ने रक्षात्मक शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद उनके अंदरूनी किनारे के पास से होते हुए उनके पैड पर जा लगी और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई। इसके बाद कॉनवे ने रिव्यू भी लिया लेकिन उन्हें इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Akash Deep traps Devon Conway early
— JioCinema (@JioCinema) November 1, 2024
Don't miss LIVE action from the 3rd #INDvNZ Test, on #JioCinema, #Sports18 and #ColorsCineplex!#IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/Kx03X243V2