एलिस्टर कुक का टेस्ट में गजब कारनामा, तोड़ दिया कुमार संगकारा के इस खास रिकॉर्ड को
10 सितंबर। महान एलिस्टर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में एक बेहतरीन कारनामा कर दिखाया है। एलिस्टर कुक ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैसे ही 76 रन बनानें में सफल रहे वैसे ही उन्होंने
10 सितंबर। महान एलिस्टर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में एक बेहतरीन कारनामा कर दिखाया है। एलिस्टर कुक ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैसे ही 76 रन बनानें में सफल रहे वैसे ही उन्होंने टेस्ट में कुमार संगकारा के द्वारा बनाए गए रन के स्कोर को पार कर लिया। स्कोरकार्ड
अब एलिस्टर कुक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। कुमार संगकारा ने टेस्ट में 12400 रन बनाए थे तो वहीं अब कुक ने कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि टेस्ट में सबसे ज्य़ादा रन बनानें का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 15921 रन बनाए हैं।
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि टेस्ट में एलिस्टर कुक बायें हाथ के ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन दर्ज है।
Most runs by a left-handed batsman in Test cricket:
— cricketnmore (@cricketnmore) September 10, 2018
12401 ALASTAIR COOK
12400 K Sangakkara
11953 Brian Lara
11867 S Chanderpaul
11174 Allan Border#ENGvIND #ALASTAIRCOOK