Record Alert : एलेक्स कैरी ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, एक मैच में पकड़ लिए 8 कैच
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कैरी ने एक मैच में 8 कैच पकड़कर ये कारनामा किया है।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि सुर्खियां खुद ही उन तक पहुंच गई हैं। एलेक्स कैरी ने घरेलू वनडे क्रिकेट मैच में बुधवार को आठ कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इन 8 में से 5 कैच तो कैरी ने एक ही गेंदबाज़ की गेंद पर पकड़े।
पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में कैरी विकेटकीपर के रूप में ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद थे और वर्ल्ड कप के बाद कैरी ने अपने पहले 50 ओवर के मैच में क्वींसलैंड पर जीत में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया राज्य के लिए आठ कैच पकड़ने का कारनामा कर दिखाया। उन्होंने जॉर्डन बकिंघम की गेंद पर पांच कैच लपके और मैट कुह्नमैन को आउट करके अपने आठवें कैच के साथ लिस्ट ए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।
Trending
कैरी से पहले दो अन्य विकेटकीपरों ने लिस्ट ए पारी में आठ कैच लिए हैं और मज़े की बात ये है कि ये दोनों ही विकेटकीपर इंग्लैंड से आते हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर डेरेक टेलर ने 1982 में समरसेट के लिए खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था और वॉर्सेस्टरशायर के विकेटकीपर जेम्स पाइप ने 2021 में इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
Also Read: Live Score
मगर अब कैरी ने 8 कैच पकड़कर एक बार फिर से वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 क्रिकेट खेल रही है और यही कारण है कि कैरी टीम से अलग घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में कैरी से पहले मैथ्यू वेड को प्राथमिकता दी जा रही है। जबकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कैरी ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्राथमिक विकेटकीपर हैं।