Alex Hales' told himself in career best form after scoring century at big bash league (Alex Hales (Image Source: Google))
बिग बैश लीग में शुक्रवार को 56 गेंदों पर 110 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कहा है कि इंग्लैंड टीम के टीम प्रबंधन ने अभी तक उनसे बात नहीं की है। हेल्स ने सिडनी थंडर से खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ तूफानी शतक जमाया।
हेल्स बीबीएल के 2020-21 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 12 पारियों में 462 रन बनाए। मार्च-2019 के बाद से वह इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं।
हेल्स का यह शतक इंग्लैंड के चयनकर्ता एड स्मिथ के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हेल्स की निकट भविष्य में वापसी संभव नहीं है।